Top 5 Data Center Stocks in India 2024

Top 5 Data Center Stocks in India 2024 

Top 5 Data Center Stocks in India to invest in 2024

Top 5 ऐसे Data Center के स्टॉक्स जो भविस्य में अच्छा ग्रोथ दिखा सकते है | 

Top 5 Data Center Stocks in India 2024 with Price: जिस तरह से डिफेंस सेक्टर के स्टॉक्स ने पिछले कुछ सालो में returns दिए है ,  उसी तरह से Data Center के स्टॉक्स भी रिटर्न्स देने का दम रखते है | आने वाले समय यह स्टॉक्स आपके पैसों को 2 , 3  या  5 गुना भी कर सकते है , क्यूंकि इस Sector का  development अभी स्टार्टिंग फेज में है और इसमें अभी बहुत ग्रोथ पोटेंशियल बाकी है | हम यहाँ आपको 5 Data Center Stocks के बारे में बताने जा रहे है जिसपे आपकी नज़र बनी रहनी  चाहिए 

क्यों Data Center Companies in India पे आपकी नज़र होनी चाहिए 

जिस प्रकार से कुछ वर्षो में भारत का Digitalization हुआ है , उसके साथ साथ  Data Storage की डिमांड भी बहुत तेज़ी से बढ़ी है | 2024 के अंत तक इस सेक्टर की ग्रोथ को $5 Billion Dollars तक आँका गया है | 

विश्व भर में AI , Cloud Services का जिस प्रकार से ग्रोथ हुआ है वो आपके आँखों के सामने है | आज बच्चा बच्चा भी AI बारे जानता है और उसका इस्तेमाल भी करता है | न केवल घरेलु , बल्कि बड़ी बड़ी कम्पनिया भी आज AI का इस्तेमाल कर रही है , जिसका सीधा फायदा इन Data Center Companies को Long Term  में होने वाला है | 

आने वाले समय में और भी बड़ी बड़ी कंपनी AI और Cloud Services अपनाना शुरू कर देंगी , जिसके वजह से  Advanced Data Center Infrastructure की ज़रुरत और बढ़ेगी | 

Top 5 Data center stocks in India

यह  5 Top Data Center Stocks in India जो भविस्य में अच्छा ग्रोथ दिखा सकते है 

Netweb Technologies India Ltd

यह company high-end computing solutions (HCS) provide करती है जिससे Data Center का operation flawless बना रहता है  | यह कंपनी Supercomputer और Storage Technology provide करती है , जिसका सबसे ज़्यादा इस्तेमाल Data Centers में होता है | Netweb Technologies, data center stocks in india के लिस्ट में आता है |

इस कंपनी का Market Cap ₹15,053 cr का है | और एक साल में इस कंपनी ने लगभग 220% का अच्छा return भी बना के दिया है और कंपनी लगातार अपने सेल्स और प्रॉफिट को अच्छे तरीके से बढ़ा रही है|

Netweb Technologies India Ltd का शेयर ₹2,671 पे ट्रेड कर रहा है और इसका 52 week high ₹2980 है 

Techno Electric & Engineering Company Ltd

यह कंपनी 24 MW IT load का Data Center चेन्नई में develop कर रहा है | साथ ही FY 26 तक Kolkata और Mumbai में भी 24 MW IT load का Data Center सेटअप करने का प्लान है | यह company अगले 5 वर्षों में भारत के 102 शहरों में RailTel Corporation of India Ltd के लिए सबसे बड़े edge data centers का विकास, संचालन और रखरखाव करेगा | 

इस कंपनी ने पिछले एक साल में 114% का return बना के दिया है | इसका मार्केट कैप ₹16,804 करोड़ रुपए है| इस कंपनी में DII की हिस्सेदारी 24.12% और FII की हिस्सेदारी 9.80% है और लगातार ये अपनी हिस्सेदारी इस कंपनी में बढ़ाते जा रहे है |

Anant Raj Ltd

Top Data center stocks in India  के लिस्ट में Anant Raj भी आता है | वैसे तो इसका बिज़नेस Real Estate का है | पर यह  कंपनी डेटा सेंटर क्षेत्र में प्रवेश कर रही है | इस कंपनी का 300 MW capacity अचीव करने का टारगेट है और कंपनी ने प्रमुख government agencies के साथ साझेदारी भी की है।

इस कंपनी का Market Cap ₹23,074 cr का है और यह स्टॉक फिलहाल ₹675 पर ट्रेड कर रहा है |इस कंपनी ने पिछले एक साल में166% का return बना के दिया है|

Black Box Ltd

यह कंपनी Data Center Development Related  सपोर्ट प्रोवाइड करती है | कंपनी कई country जैसे Middle East, Africa, North America, Australia, New Zealand, Singapore, Philippines and UK लगभग 8000+ customers को अपनी सर्विस प्रोवाइड करती है |

FY24 में, कंपनी ने डेटा सेंटर और In-Building 5G/OnGo solutions के लिए $105 मिलियन का order हासिल किया है । इस कंपनी का Market Cap ₹ 9,247 cr का है पिछले एक साल में126% का return बना के दिया है|

D-Link India Ltd 

D-link India कंपनी Data Center Development का one of the best proxy stock है मतलब ये  Data Center Development में use होने वाले equipment provide करता है | यह एक बहुत ही छोटी कंपनी ( small cap stock ) है जिसका मार्किट कैप केवल ₹1842 cr का है , यह स्टॉक फिलहाल ₹519 पर ट्रेड कर रहा है | इस कंपनी ने पिछले एक साल में 65% का return बना के दिया है | यह NSE listed data center companies in India में से एक है |

ये थे list of data center companies in India. आशा करता हूँ की इस आर्टिकल से आपको कुछ लाभ मिला होगा| Comment करके ज़रूर बताइये की ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा या नहीं और क्या इस लिस्ट में कोई और भी Data Center Companies की जा सकती है ? और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ और अपने सोशल मीडिया हैंडल पे ज़रूर शेयर करे

Disclaimer: Investments in the stock market are risky. Past performance does not predict future results. Always do thorough research or consult a certified financial advisor before making an investment decision. The information provided herein is for educational purposes only and should not be construed as financial advice. Investments can result in losses; Only invest what you can afford. The company/individual providing this information does not warrant its accuracy or reliability and is not responsible for the investment decisions made based on this information. We are not SEBI registered

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment